तुम आँखों से बोलो.......

शब्दों को अधरों पर रख कर दिल के भेद न खोलो
मैं आँखों से सुन सकता हूँ , तुम आँखों से बोलो.

संबंधों की कठिन धारा पर चलना बहुत कठिन है
पग धरने से पहले अपने विश्वासों को तोलो !!
मैं आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो

तुम्हारे तीखे बाण ह्रदय को बेधित कर देते हैं
सत्य बहुत कड़वा होता है, सोच समझ के बोलो
मैं आँखों से सुन सकता हूँ , तुम आँखों से बोलो !!!

कैसे करोगी जहमत, तुम इनायत-ए-इश्क पर
पहले ह्रदय कठोर , नैन के गंगाजल से धो लो ,
मैं आँखों से सुन सकता हूँ , तुम आँखों से बोलो.

प्रेम रहित जीवन का कुछ अर्थ नहीं होता है
मेरे मीत न बन पाए तोः और किसी के हो लो.!!






.
Bookmark and Share

रंजिश ही सही........

रंजिश ही सही, दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मोहब्बत[1]का भरम रख
तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिए आ

पहले से मरासिम[2] न सही, फिर भी कभी तो
रस्मों-रहे[3] दुनिया ही निभाने के लिए आ

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है, तो ज़माने के लिए आ

इक उम्र से हूँ लज़्ज़त-ए-गिरिया[4] से भी महरूम[5]
ऐ राहत-ए-जाँ [6]मुझको रुलाने के लिए आ

अब तक दिल-ए-ख़ुशफ़हम[7] को तुझ से हैं उम्मीदें
ये आखिरी शमएँ भी बुझाने के लिए आ


शब्दार्थ:

1↑ प्रेम का गर्व
2↑ प्रेम-व्यहवार
3↑ सांसारिक शिष्टाचार
4↑ रोने का स्वाद
5↑ वंचित
6↑ प्राणाधार
7↑ किसी की ओर से अच्छा विचार रखने वाला मन



.
Bookmark and Share

उसको पता हो जाएगा......

सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा ।
इतना मत चाहो उसे, वो बेवफ़ा हो जाएगा ।

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे, रास्ता हो जाएगा ।

कितना सच्चाई से, मुझसे ज़िंदगी ने कह दिया,
तू नहीं मेरा तो कोई, दूसरा हो जाएगा ।

मैं ख़ुदा का नाम लेकर, पी रहा हूँ दोस्तो,
ज़हर भी इसमें अगर होगा, दवा हो जाएगा ।

सब उसी के हैं, हवा, ख़ुश्बू, ज़मीनो-आस्माँ,
मैं जहाँ भी जाऊँगा, उसको पता हो जाएगा ।
Bookmark and Share

Followers of This Blog